अपनी नई राजनैतिक पारी की शुरूआत करते हुये सीएम जय राम ठाकुर ने अपनी मां के आर्शीवाद के साथ सराज से भरा अपना नामांकन पत्र

2022-10-19 16

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज अपनी मां ब्रिकू देवी के कुलदेवता और कुलदेवी का आशीर्वाद लेने के बाद मंडी जिला के सराज से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र भरा। उन्होंने एसडीएम थुनाग के आफिस में सहायक निर्वाचन अधिकारी को अपने अपने दस्तावेज सोंपे । इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद सुरेश कशयप भी मौजूद रहे। आज नामांकन पत्र भरने से पूर्व कुथाह, सराज में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि सराज की देवतुल्य जनता का ऋणी हूं और मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके इस स्नेह और आशीर्वाद का यह ऋण मैं पाई-पाई चुकता करता रहूंगा। सराज के मेरे सभी परिवारों से आग्रह करता हूं कि इस बार एक नया इतिहास बनाने के लिए एकजुटता के साथ चलें। सराज का हर नागरिक ‘‘जयराम ठाकुर’’ बनकर काम करें, निश्चित तौर पर रिवाज बदलने में हमारा सराज इस बार महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पत्नी साधना ठाकुर और बेटियां चंद्रिका और प्रियंका भी मौजूद रहीं।

Videos similaires