New Covid Variant: दिवाली से पहले भारत में कोरोना का नया वेरिएंट, जानें कितना खतरनाक है ?

2022-10-19 21

New Covid Variant: देशभर में दिवाली (Diwali 2022) की धूम चल रही है... लोग बाजारों से नये-नये कपड़े खरीद रहे हैं... मिठाइयां बांट रहे हैं... दो साल बाद ऐसी दिवाली (Diwali) आई है... जिस पर कोरोना का कोई बंदिश नहीं है... लेकिन कोरोना ने नया रूप लेकर एक बार फिर दस्तक दे दिया है... कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट (Corona Omicron Variant) के कुछ सब वेरिएंट पाए गए हैं... जिससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है...तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कोरोना के नए वेरिएंट का नाम क्या है और यह कितना खतरनाक है....