अब करोंद की शराब दुकान पर पहुंचीं उमा भारती, बोलीं- अन्याय के सामने चुप नहीं बैठूंगी

2022-10-19 648

उमा भारती 7 नवंबर से बड़े पैमाने पर मुहिम शुरू कर रही हैं...अयोध्या बायपास की शराब दुकान पर प्रदर्शन करने के बाद उमा भारती लगातार दूसरे दिन करोंद स्थित शराब दुकान पहुंची...उमा ने यहां शराब अहातों को बंद करने की मांग फिर दोहराई... उमा ने ट्वीट कर यह भी कहा की विपक्ष को मौका ना मिले, इसलिए मैं किसी अधर्म और अन्याय के सामने चुप हो जाऊं, ऐसा मैं नहीं कर पाऊंगी।

Videos similaires