प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर रहेंगे...अपनी गुजरात यात्रा के दौरान पीएम मोदी राजकोट में इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव-2022 का शुभारंभ करेंगे...आज कांग्रेस को अपना नया अध्यक्ष मिल जाएगा....17 अक्टूबर को देशभर में 40 केंद्रों पर कुल 68 बूथों पर हुए मतदान में नौ हज़ार से ज़्यादा मतदाताओं ने शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे में से किसी एक को अपना मत दिया था...एमपी विधान सभा चुनाव 2023 की सियासी हलचल भी शुरू हो चुकी है...कांग्रेस ने इसकी शुरुआत महाकौशल से करने का फैसला किया है...यही वजह है कि आज बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जबलपुर की पनागर विधानसभा क्षेत्र से हुंकार भरने जा रहे हैं...देखें आज की ताजा खबरें
#PMNarendraModiGujaratVisit #CongressPresidentPostResultNews #2023MPAssemblyElections #T20WorldCupQualifyingRoundNews