जय युवा आदिवासी संगठन यानी जयस... जिसे 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक गेमचेंजर के तौर पर देखा जा रहा है लेकिन जयस खुद ही अपने अंतर्द्वंद से जूझ रहा है... 20 अक्टूबर को जयस की महापंचायत होने वाली है... लेकिन ये महापंचायत दो जगहों पर होने वाली है... और दोनों जयस के ही बैनर तले होने वाली है...