शाही भोज या शक्तिप्रदर्शन, ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए ग्वालियर-चंबल को क्या मैसेज दे गए अमित शाह

2022-10-17 687

उत्सवों की मौसम शुरु हो चुका है. लेकिन मध्यप्रदेश में उत्सव का रंग चढ़ने की जगह चुनावी रंग गहरा हो रहा है. रविवार की छुट्टी के दिन भी एमपी में सत्ता, संगठन समेत पुलिस और प्रशासन मुस्तैद रहे. वजह थी केंद्रीय मंत्री अमित शाह का दौरा. एक दौरे में अमित शाह ने प्रदेश को जो सौगाते दीं वो अपनी जगह हैं. पर, बहुत से बड़े बड़े मैसेज भी दे दिए. जिसमें से एक बड़ा मैसेज साफ है कि इस बार बीजेपी पुरानी गलतियां दोहराएगी नहीं और किसी कीमत पर किसी भी नेता से कोई समझौता नहीं करेगी. भले ही पुराने चेहरों दरकिनार ही क्यों न करना पड़े. सबसे बड़ा पैगाम तो ग्वालियर चंबल के नेताओं और इस अंचल की अवाम के लिए है. जो इस बार अपने अंचल में एक नई बीजेपी को देखेंगे.

Home Minister Amit Shah's Gwalior visit, Amit Shah's message to Gwalior Chambal, Union Minister Jyotiraditya Scindia, Union Minister Narendra Singh Tomar, MP BJP News, CM Shivraj Singh Chouhan, Harish Divekar, News Strike,

Videos similaires