मैनिट से पकड़े गए टाइगर को जंगल में छोड़ा, लेकिन अब भी है बाघिन के मूवमेंट का खतरा; देखें वीडियो

2022-10-17 23

भोपाल के मैनिट परिसर से बाघ को पिंजरे में कैद कर लिया गया। पकड़े गए टाइगर को देर रात सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज के बाड़े छोड़ दिया गया। आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों से मैनिट में टाइगर की दहशत थी। पिछले कई दिनों से मैनिट कैम्पस में टाइगर की मौजूदगी से हड़कंप मचा हुआ था। हालांकि खबरों के मुताबिक अब भी मैनिट में एक बाघिन का मूवमेंट है, यानी खतरा अब भी पूरी तरह टला नहीं है।

Videos similaires