शिमला के सुन्नी में मेला मैदान में शिमला ग्रामीण के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सुन्नी में होने जा रहे कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे पिता के निधन के बाद आप लोग ही मेरा परिवार है। हम प्रदेश के लोगों के सुख दुख के साथ खड़े हैं। सुन्नी में प्रदेश भर से वीरभद्र समर्थकों को उन्होंने बुलाया है।