वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दो माह पूर्व मंगला आरती के दौरान हुए हादसे के बाद भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया है। और न ही मंदिर प्रबंधन गंभीर है। मंदिर में भारी भीड़ उमड़ते ही प्रशासनिक व्यवस्थाएं चरमरा जा रही हैं। रविवार को भी हालात बदतर हो गए। मंदिर परिसर और बाहर बेतहाशा भीड़ थी। भीड़ के दबाव में फंसी महिला श्रद्धालु बेहोश होकर गिर पड़ी। आरोप है कि सुरक्षा गार्ड ने मदद न करके महिला के साथ दुर्व्यवहार भी किया। बाद में महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
#BankeBihariTemple #Devotees #Vrindavan