जिन सरकारों पर हिंदी को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी थी, वह खुद अंग्रेजी के थे गुलाम : CM शिवराज सिंह चौहान

2022-10-16 82

भोपाल में आयोजित हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंग्रेजी को लेकर पिछली सरकारों को जमकर कोसा। उन्होंने बिना नाम लिए पहले की विपक्ष की सरकारों को अंग्रेजी का गुलाम बता दिया। सीएम शिवराज ने कहा कि हमारी संस्कृति, जीवन मूल्य, परंपराएं, संस्कार अपनी भाषा में ही प्रगट होंगे। उन लोगों ने महापाप किया था, जिन्होंने आजादी के बाद भी अंग्रेजी की अनिवार्यता को जारी रखा। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गुलामी से मुक्ति का मार्ग खोला है। बता दे आज राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में MBBS फर्स्ट ईयर की हिन्दी की किताबों का विमोचन किया गया। इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Videos similaires