अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की मीडिया प्रभारी अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि सरकार में आसीन किसी मंत्री को सीबीआई भ्रष्टाचार के मामले में सम्मन दे रही है। अब मनीष सिसोदिया जल्द ही गिरफ्तार होंगे। उन्होंने कहा कि शराब नीति पहले बदली गई और बाद में उस नीति को वापिस ले लिया गया। लांबा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इसके कई सबूत दिल्ली के एल जी और पुलिस कमिश्नर को दिये हैं। लेकिन इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिये।