#britain #liztruss #britishpm #rishisunak #international #borisjohnson
ब्रिटेन में बढ़ते सियासी संकट के बीच ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस की कुर्सी खतरे में आती दिखाई दे रही है। बता दें कि लिज ट्रस एक महीने पहले ही प्रधानमंत्री के लिए चुनी गई थीं। इन सब के पीछे की वजह जो है वह है लिज ट्रस का जनता से किए गए हर वादे से पलटना।