Twitter War: BJP आईटी सेल हेड Amit Malviya और Shashi Tharoor के बीच छिड़ी ट्विटर पर जंग

2022-10-16 1



#amitmalviya #shashitharoor #twitterwar

कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर के बीच लड़ाई चल रही है, लेकिन इस बीच, शशि थरूर भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर हमला किया है। इतना ही नहीं थरूर ने अमित मालवीय को भाजपा में चुनाव कराने की नसीहत तक दे डाली है। दरअसल, दोनों पार्टियों के बीच ये वार-पलटवार की जंग ट्विटर पर लड़ी जा रही है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने शशि थरूर पर ट्वीट करके तंज कसा था। उसी को लेकर अब शशि थरूर ने पलटवार किया है। 

Videos similaires