श्रीजिता डे हुईं बिग बॉस के घर से बेघर, इंटरव्यू के दौरान जताईं अपना दुःख

2022-10-15 3

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीजिता डे जो हाल ही में शो बिग बॉस 16 को लेकर चर्चा में आईं थी। वो अब एक बार फिर से सुर्खियों में आ गईं हैं। एक्ट्रेस जिसने हाल ही में बिगबॉस हाउस में कंटेस्टेंट बनकर एंट्री अब वह शो से बाहर हो गई हैं। एक्ट्रेस बिगबॉस 16 की सबसे पहली बेघर होने वाली कंटेस्टेंट बन गई हैं। हाल ही में लहरें के साथ बातचीत के दौरान श्रीजिता ने शो में अपने सफर के बारे में बात की। उन्होंने इस बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। टीना दत्ता और शालीन को भी एक्ट्रेस ने फेक बताया और अब्दु रोज़िक की जमकर तारीफ करते नजर आईं। पूरी बात विस्तार से जानने के लिए पूरा इंटरव्यू वीडियो देखिये। #SreejitaDe #biggboss #biggboss16 #bb16 #biggbosseviction #biggbosstodayepisode #biggbossviralvideos #sreejitainterview

Videos similaires