World Hunger Index भारत की रैंकिंग में आई गिरावट, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी बदतर

2022-10-15 35



"ग्लोबल हंगर इंडेक्स (Global Hunger Index) में भारत 121 देशों में से 107 वें स्थान पर है, भारत की स्थिति युद्धग्रस्त अफगानिस्तान को छोड़कर दक्षिण एशिया के सभी देशों से भी बदतर है.

ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भूख को व्यापक रूप से मापने और ट्रैक करने का एक उपकरण है. GHI स्कोर चार घटक संकेतकों के मूल्यों पर आधारित होते हैं – अल्पपोषण, बाल स्टंटिंग, बाल बर्बादी और बाल मृत्यु दर. GHI स्कोर की गणना 100 अंकों के पैमाने पर की जाती है जो भूख की गंभीरता को दर्शाता है, जहां शून्य सबसे अच्छा स्कोर है (भूख नहीं) और 100 सबसे खराब है."

#GlobalHungerIndex #India #NarendraModi #NirmalaSitharaman #BJPGovernment #Congress #Oakistan #Bangladesh #Poor #Inflation #HWNews

Videos similaires