उसैन बोल्ट... आपने सबसे तेज दौड़ने वाले लोगों में उसैन बोल्ट का नाम कई दफा सुना होगा... लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंसानों ने एक ऐसा रोबोट ईजाद किया है, जिसके दौड़ने की रफ्तार का मुकाबला अच्छे खासे एथलीट भी नहीं कर पाते हैं... जी हां, हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले रोबोट 'कैसी' के बारे में...चलिए जानते हैं 100 मीटर रेस में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले इस रोबोट की खासियत....