Himachal News: Chamba में बर्फबारी का कहर, पांगी से चंबा पहुंचने के लिए बर्फ काटकर बनाना पड़ा रास्ता

2022-10-15 1

पांगी से चंबा पहुंचने के लिए वाहन चालकों को बर्फ काटकर रास्ता बनाना पड़ा। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार लोक निर्माण विभाग के कामगारों और चालकों की मेहनत रंग लाई। जिसके बाद ही पांगी से वाहन चालक जिला मुख्यालय चंबा के लिए रवाना हो पाए। सोशल मीडिया में इसका एक वीडियो वायरल हो गया है

#chambanews #snowfall #snowfallinchamba