हिंदी में MBBS की पढ़ाई को लेकर CM शिवराज ने कही बड़ी बात, बोले- ये नए युग का प्रारंभ

2022-10-15 96

भोपाल,15 अक्टूबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भोपाल के भारत भवन में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित "हिंदी की व्यापकता एक विमर्श" कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि यह मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय है कि हिंदी में मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराने वाला पहला राज्य बना है। सीएम ने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होने से कुछ नहीं बदल रहा सिर्फ भाषा हिंदी होगी, बाकी जैसे पढ़ाई होती थी, वैसे ही होगी। पहले डॉक्टर अंग्रेजी में क्रोसिन लिखते थे, अब हिंदी में क्रोसिन लिखेंगे। सीएम ने कहा कि मुझे मातृभाषा बोलने में गर्व का एहसास होता है। मैंने यूएसए से लेकर यूके तक हिंदी में भाषण दिया और उन लोगों ने मुझे अंग्रेजी बोलने वालों से ज्यादा सम्मान और इज्जत दी है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires