कथावाचाक पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें प्रदीप मिश्रा महिलाओं को करवाचौथ व्रत से जुड़ा शिवमहापुराण कथा का प्रसंग बताते हुए कहा कि- शिवमहापुराण की कथा कहती है कि पति की उम्र तुम्हारे भूखे रहने से नहीं बढ़ती पति की उम्र तुम्हारे मीठे बोलने से बढ़ जाती है। जिस दिन तुम प्रेम से बोलती हो..तो पति भगवान से कहता है मेरी उम्र और बढ़ा दे।