उमरिया, 14 अक्टूबर। विश्व विख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में घूमने के लिए आए पर्यटकों की उस समय सांसे थम गई, जब अचानक जंगल की रानी बाघिन कजरी पर्यटकों के जिप्सी के पीछे-पीछे चल पड़ी। इस दौरान चालाक और गाइड को भी कुछ देर तक समझ नहीं आया कि आखिर क्या किया जाए। लेकिन बाघिन कजरी अपनी मस्ती में मस्त झूमती हुई आगे की तरफ बढ़ गई।