Congress Presidential: शशि थरूर को नहीं मिल रहा अपनो का सहारा, गांधी परिवार को लेकर दोहराई यह बात

2022-10-14 92,555

#congresspresidentialelection #shashitharoor #congress

कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को उन दावों को खारिज किया जिनमें कहा जा रहा है है कि उनके प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खरगे को नेहरू-गांधी परिवार ने समर्थन दिया है। उधर, पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने भी खरगे समर्थन किया है।