#assemblyelection #gujaratassemblyelection #electioncommission
चुनाव आयोग ने आज हिमाचल प्रदेश की चुनावी तिथियों का एलान कर दिया। एक चरण में होने वाले चुनाव के लिए 17 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी और 12 नवंबर को वोटिंग होगी। मतगणना 08 दिसंबर को होगी। आयोग ने अभी गुजरात चुनाव के लिए एलान नहीं किया है। बताया जा रहा है कि दिपावली के बाद गुजरात चुनाव की तिथियों की घोषणा होगी। हिमाचल में मतदान और वोटों की गिनती के बीच 26 दिन का अंतर है।ऐसे में अटकलें हैं कि गुजरात के चुनाव भी आठ दिसंबर के पहले हो जाएंगे।