नाक में गांठ होने का कारण हड्डियों की अनियमितताएं हो सकती हैं। इसकी वजह से नाक के आकार में बदलाव होने लगता है। नाक में गांठ होने पर मरीज को कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। इस स्थिति में समस्याएं बढ़ने पर डॉक्टर को सर्जरी का सहारा लेना पड़ सकता है। आज हम इस लेख में नाक में गांठ होने के क्या कारण हैं और इसके लक्षणों के बारे में विस्तार से जानेंगे। आइए जानते हैं नाक पर क्यों बनती है गांठ और इसके लक्षण क्या हैं?
Bone irregularities can be the reason for the lump in the nose. Due to this, the shape of the nose starts changing. If there is a lump in the nose, the patient starts having many problems. In this situation, the doctor may have to resort to surgery if the problems increase. Today in this article we will know in detail about the causes and symptoms of lump in nose. Let us know why lump is formed on the nose and what are its symptoms?
#NasalBoneLumps