video: हाइवे किनारे कॉलोनी में सड़क बनाने के लिए डाली ग्रेवल, अधिकारियों ने करवाया कार्य बंद
2022-10-14 29
फोरलेन बाईपास पर रात को सडक़ बनाने के लिए ग्रेवल डाल दी गई। हाईवे की सडक़ सीमा में डलवाई गई ग्रेवल की सूचना मिलने के बाद में अधिकारियों ने शक्रवार सुबह मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से ग्रेवल को हटवाया।