प्राथमिक कन्या पाठशाला की छत गिरी,12 बच्चे घायल और एक की स्थिति गंभीर
2022-10-14 15,677
इगलास के नगर पंचायत बेसवां स्थित प्राथमिक कन्या पाठशाला के कक्ष संख्या 3 की छत गिरी। पढ़ रहे 12 बालक घायल होने की सूचना, एक बालक गम्भीर रूप से घायल को उपचार के लिए अलीगढ़ भेज दिया गया है। खबर अपडेट करके भेजी जाएगी। #upnews #aligarhnews #crime_news