Super Hero: दांतों से 50 KG का बोरा उठाकर आराम से घूमता है मुकेश, थाना अध्यक्ष ने किया सम्मानित

2022-10-14 205

Super Hero: इंसान के अंदर किसी काम को करने का मजबूत इरादा हो तो वह मुश्किल से मुश्किल काम को आसान बना लेता है। बिहार के नालंदा ज़िले के रहने वाले मुकेश की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। मुकेश एक खाजा कारीगर है जो सिलाव में काम करता है। वह अक्सर अपने दांतों से 50 किलो वजन का बोरा उठाकर चलते नज़र आ जाता है। मुकेश के इस हुनर पर सिलाव थाना अध्यक्ष पवन कुमार की नज़र पड़ी तो उन्होंने मुकेश को सम्मानित किया। सिलाव थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने मुकेश को थाने में बुलाया और उसकी हौसला अफज़ाई की। मुकेश के हुनर की कहानी काफी दिलचस्प है, आइए जानते हैं मुकेश ने किस तरह से इस मुश्किल काम को आसान कर दिखाया।

Videos similaires