रीवा, 14 अक्टूबर। जिले में अवैध नशा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच रीवा जिले में एक अनोखा मामला देखने को मिला। शराब माफियाओं ने टमस नदी में बोरी में शराब से भरी हुई बोतल छिपाकर रखी थी। नदी के बीच में जहां शराब छिपाई गई थी वहां पुलिस नाव से पहुंची और शराब को जब्त किया। वहीं जिले में माफियाओं ने शराब छिपाने के लिए धरती के अंदर 1 टंकी गाड़ रखी थी और उस पर हैंडपंप लगा दिया था।