ग्वालियर, 13 अक्टूबर। 16 अक्टूबर को अमित शाह के ग्वालियर दौरे को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में डेरा डाल दिया है। बीते 2 दिन से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में मौजूद हैं और वे अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों का लगातार जायजा ले रहे हैं। खुद हर एक एक तैयारी को देख रहे हैं और कमियां मिलने पर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं। गुरुवार को भी सिंधिया कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।