Karwa Chauth 2022 : करवा चौथ के बाद करवा का क्या करना चाहिए । *Religious

2022-10-13 10

करवा चौथ का त्योहार हर वर्ष शारदीय नवरात्रि के खत्म होने के बाद कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए अपनी पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि का कामना के लिए रखती हैं। इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करते हुए व्रत, कथा और पूजा करती हैं। इसके बदले में पति अपने पत्नी को उपहार देते हैं। सुहागिन महिलाओं के अलावा कुंवारी कन्याएं भी अच्छे जीवनसाथी का कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। करवा चौथ के व्रत में करवा का महत्व होता है तो आईए जानते है करवा चौथ के बाद करवा का क्या करना चाहिए ।

The festival of Karva Chauth is celebrated every year on the Chaturthi Tithi of Krishna Paksha of Kartik month after the end of Shardiya Navratri. Karva Chauth is kept for married women to wish for their husband's long life and happiness and prosperity. On this day, women perform fasting, story and worship while doing 16 makeups. In return, the husband gives gifts to his wife. Apart from married women, unmarried girls also keep a fast of Karva Chauth to wish for a good life partner. Karva is important in the fasting of Karva Chauth, so let's know what should be done after Karva Chauth.

#Karwachauth2022 #Karwachauth

Videos similaires