SC Hijab Verdict : हिजाब पर बैन सही है या गलत, इस पर फैसला अब CJI यूयू ललित करेंगे

2022-10-13 1

SC Hijab Verdict : हिजाब पर बैन सही है या गलत, इस पर फैसला अब CJI यूयू ललित करेंगे
#HijabControversy #karnataka #SupremeCourt #UULalit #hijabban #thevobindia
हिजाब पर बैन सही है या गलत, इस पर फैसला अब CJI यूयू ललित करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने जब गुरुवार को फैसला सुनाया तो दो जजों की बेंच की इस मामले पर राय अलग-अलग थी। 10 दिनों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। SC ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ विभाजित फैसला (Split Verdict) दिया है। ऐसे में अभी हिजाब बैन पर कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला ही लागू होगा। सरकार हिजाब पर बैन बरकरार रख सकती है। हां, याचिकाकर्ता चाहें तो CJI के पास अर्जेंट हियरिंग के लिए पिटिशन दाखिल कर सकते हैं।