HijabVerdict: हिजाब पर सुप्रीम कोर्ट के जज सहमत नहीं, लागू रहेगा बैन, जानें आगे क्या होगा

2022-10-13 13

SC Hijab Verdict: पिछले कुछ समय से दुनिया भर में हिजाब (Hijab) को लेकर विवाद हो रहा है... कहीं हिजाब पहनने को लेकर महिलाएं विरोध कर रही हैं तो कहीं पर हिजाब पहनने की इजाजत मांगी जा रही है... भारत में इन दिनों हिजाब को स्कूल में पहनने का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है... जिसका फैसला आ गया है... लेकिन फैसला सुनाने वाले दोनों जजों का मत अलग-अलग है... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में ये पूरा मामला क्या है... और दो जज एक-दूसरे से सहमत क्यों नहीं हो पाए...