India reply to Pakistan in UN: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का न्यूयॉर्क में द काउंसिल ऑफ फॉरन रिलेशन के संबोधन का जवाब देते हुए भारत ने जमकर पाकिस्तान पर निशाना साधा है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान में मानवाधिकार का बड़े पैमाने पर उल्लंघन होता है और ऐसे में उसका अल्पसंख्यकों के अधिकारों के बारे में बात करना विडंबना से कम नहीं। बुधवार को भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी के दिए भाषण पर 'राइट टू रिप्लाई' अधिकार का इस्तेमाल करते हुए ये बयान दिया।