गोरखपुर जिले में बाढ़ का कहर बढ़ गया है। मंगलवार की देर शाम तक 120 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। 40,540 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। 6411.462 हेक्टेयर फसल चौपट हो गई है। पानी से घिरे ज्यादातर गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है। लिहाजा, 125 नावें लगाकर राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही पीएससी को निगरानी में लगाया गया है। गोरखपुर जिले से होकर बहने वालीं राप्ती, सरयू, रोहिन, कुआनो और गोर्रा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण कार्यालय ने जो रिपोर्ट जारी की है, उसके मुताबिक, सभी नदियां उफान पर हैं। जलस्तर बढ़ने का सिलसिला जारी है। इस तटबंधों के कटान का खतरा बढ़ा है।