Bihar: PM Modi और Amit Shah पर Nitish का निशाना, 'Modi-Shah को जेपी आंदोलन के बारे में कुछ नहीं पता'

2022-10-12 1,946

Bihar के मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने प्रधानमंत्री PM Modi और Amit Shah पर मंगलवार को जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों को राजनीति के बारे में कोई जानकारी नहीं है. नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री अपने ही राज्य गुजरात के बारे में कितना जानते हैं जबकि वह 2002 से ही राजनीति में हैं
#bihar #amarujalanews #nitishkumar