करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को है। व्रत में चंद्रमा की पूजा की जाती है और इसका बहुत महत्व होता है। लेकिन, इस बार अक्टूबर में मौसम बेइमान बना हुआ है। बेमौसम झमाझम बारिश हो रही है। करीब पांच दिन से बदली छाई हुई है।करवा चौथ की पूजा के बाद सभी महिलाओं को चंद्रमा देखने का इंतजार रहता है। यदि आसमान में बादलों की ओट से चन्द्रमा नजर न आए तो व्रत रखने वाली महिलाओं के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। लेकिन, धर्म शास्त्र में इसका निवारण बताया गया है।
Karva Chauth fasting is on 13th October. Moon is worshiped in the fast and has great significance. But, this time in October the weather remains foul. It is raining unseasonably. It has been cloudy for about five days. After the worship of Karva Chauth, all the women wait to see the moon. If the moon is not visible from the clouds in the sky, then a big problem arises in front of the fasting women. But, its remedy has been told in the Dharma Shastra.
#Karwachauth2022 #Karwachauth