Putin Nuclear Threat: पुतिन का परमाणु प्लान, अमेरिका ने मंगवाई Iodine की गोलियां क्या है मायने?

2022-10-11 26

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पश्चिमी देशों को खुली धमकी दी है. पुतिन ने कहा है कि रूस की रक्षा के लिए पुतिन किसी भी हद तक जा सकते हैं. पश्चिमी देश इस झांसे में ना रहे कि ये कोई गीदड़ भभकी है. अब पुतिन न्यूकिलयर ऐटैक को लेकर सिरियस हैं. या नहीं ये तो आने वाला बक्त ही बताएगा. लेकिन पश्चिमी देश पुतिन को हलके में नहीं ले सकता. जिस तरह से पुतिन ने बीते दिनों यूक्रेन की राजधानी कीव पर बमबारी की. और 24 घंटों में  एक , 2 या 3 नहीं बल्कि 75 मिसाइलें दागी. उससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि रूस परमाणु हमले कर सकता है.  शायद इसी का नमूना है कि पुतिन की धमकी के बाद अमेरिका और यूरोप ने आयोडिन की दवाएं मंगवानी शुरू कर दी है. अब आप ये सोच रहे होंगे की आयोडिन की दवाई का परमाणु हमले से क्या लेना देना है. तो हम आपको बता दें कि बिलकुल लेना देना है. क्यों? कैसे? और किस लिए? हम आपको इस वीडियो में डीटेल में बताएंगे.
#putinnuclearthreat #russiavsukrainewar #russiaukraine #iodinenuclearbomb
 

Free Traffic Exchange