देशभर के टोल नाकों पर फास्टैग की मदद से टैक्स चुका दिया जाता है लेकिन ग्वालियर-चंबल अंचल में टोल नाकों पर फास्टैग की बजाय लोगों की बंदूकें काम करती हैं और बंदूक से निकली गोली के आगे न कोई फास्टैग चलता है और न कोई कैश चलता है। ऐसे ही दो मामले ग्वालियर और भिंड में सामने आए हैं जहां टोल नाकों पर बंदूकबाजों का आतंक देखने को मिला। दोनो घटनाएं सीसीटीवी में भी कैद हैं।