एमपी: यहां टोल टैक्स नाके पर फास्टैग की जगह चलती है बंदूक की गोली

2022-10-11 185

देशभर के टोल नाकों पर फास्टैग की मदद से टैक्स चुका दिया जाता है लेकिन ग्वालियर-चंबल अंचल में टोल नाकों पर फास्टैग की बजाय लोगों की बंदूकें काम करती हैं और बंदूक से निकली गोली के आगे न कोई फास्टैग चलता है और न कोई कैश चलता है। ऐसे ही दो मामले ग्वालियर और भिंड में सामने आए हैं जहां टोल नाकों पर बंदूकबाजों का आतंक देखने को मिला। दोनो घटनाएं सीसीटीवी में भी कैद हैं।

Videos similaires