Mulayam Singh Yadav ने कैसे सपा को बना दिया यूपी के Muslim Vote Bank का इकलौता हकदार

2022-10-11 243

Mulayam Singh Yadav: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक और 3 बार यूपी (UP) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) रहे मुलायम सिंह यादव को सूबे की सियासत में उनके मुस्लिम-यादव (Muslim-Yadav Formula) समीकरण की वजह से जाना जाता था। कुछ लोग इसे नेताजी (Netaji) का एमवाई फॉर्मूला (M-Y Formula) भी कहते थे। यूपी के कुल मतदाताओं में 19 फीसदी मुस्लिम और 9 फीसदी यादव वोटों (Yadav Voter) को समाजवादी पार्टी के खेमे में लाकर मुलायम ने चार बार सपा को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सत्ता पर बिठाया। 3 बार खुद सीएम (CM) बनें और चौथी बार बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को बनाया। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि इतना बड़ा मुस्लिम वोट बैंक (Muslim Vote Bank) आखिर मुलायम के हिस्से में आ कैसे गया। इसकी वजह है मुलायम सिंह यादव का वो आदेश, जो उन्होंने राम मंदिर आंदोलन (Ram Mandir Movement) के वक्त दिया था।

Videos similaires