ये कंपनी दे रही कर्मचारियों को दिवाली छुट्टी, 10 दिन परिवार के साथ होगी मौज

2022-10-11 8

हर किसी को अपनी फैमिली के साथ खुशियों वाली दिवाली मनानी है लेकिन काम काम और काम के एक्स्ट्रा प्रेशर के बीच ऐसा कैसे हो सकेगा. वहीं इन सबसे परे एक अमेरिकी कंपनी ने अपने भारतीय कर्मचारियों के लिए दिवाली वेकेशन घोषित कर दिया है. जी हां, वो भी 1- 2 या तीन दिन का नहीं पूरे 10 दिन हैं. बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑफिस स्पेस प्रोवाइडर WeWork जो कि न्यूयॉर्क में स्थित है, ने अपने भारतीय कर्मचारियों के लिए लंबी छुट्टी का ऐलान किया है.
 
 #NewsNation #NewsNationBusiness #WeWorkCompany #DiwaliVacation #10DaysDiwaliVacation

Videos similaires