Mulayam Singh Yadav: कभी डकैतों का सामना किया तो कभी चवन्नी के लिए आढ़ती को कर दिया था चैलेंज ?

2022-10-10 4

हिंदुस्तान की सियासत का एक चमकता हुआ सूर्य अस्त हो गया है... 82 साल की उम्र में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav No More) दुनिया को अलविदा कह गए....मुलायम सिंह यादव की दरियादिली और बहादुरी के कई लाखों लोग मुरीद रहे....आज आपको मुलायम सिंह यादव के चार किस्से सुनाएंगे....जो उन्होंने धरती पुत्र मुलायम सिंह बनाते हैं.