हिण्डौन में बरसे मेघ, सड़कों से लेकर बाजार तक जलमग्न

2022-10-09 127

हिण्डौनसिटी. मानसून की विदाई के बाद क्षेत्र में हो रही बेमौसम की बारिश शनिवार रात व रविवार को मेघ जमकर बरसे। शहर में आम रास्ते व बाजार तथा गांवों में खेत जलमग्न हो गई। झमाझम बारिश के दौर में शनिवार रात के बाजारों में दुकानों में पानी भर गया। बाजार में जलभराव का स्तर बढन