धनुष बाण को छोड़ शिंदे ने चुना ये नया चुनाव चिन्ह?चुनाव आयोग ने शिवसेना का चुनाव चिन्ह फ्रीज किया
2022-10-09 2
केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना चुनाव चिन्ह फ्रीज होने के बाद अब सवाल खड़ा होता है कि एकनाथ शिंदे और ठाकरे गुट कौन सा नया चिन्ह चुनेगा. शिंदे गुट की दशहरा रैली में स्टेज पर 51 फुट लंबी तलवार रखी गई थी. तलवार पूजा से ही रैली शुरू हुई थी