#shivsena #uddhavthackeray #eknathshinde
शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह 'तीर-कमान' को लेकर चल रहे विवाद में चुनाव आयोग ने दोनों गुटों को बड़ा झटका दिया है ... 3 नवंबर को अंधेरी पूर्व में उपचुनाव होने वाले हैं और ऐसे में चुनाव आयोग ने चुनाव में उद्धव गुट और शिंदे गुट दोनों को पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह का उपयोग करने पर पाबंदी लगा दी है...जिसके बाद ये सवाल खड़ा होने लगा कि क्या अब उद्धव और एकनाथ शिंदे गुट बिना नाम और चिह्न के चुनाव लड़ेंगे ?,अब किस चुनाव चिन्ह पर उपचुनाव लड़ेंगे उद्धव और शिंदे गुट? ,ऐसे में पार्टियों के पास क्या है विकल्प ,पार्टियों को कैसे मिलता है चुनाव चिन्ह? क्या शिवसेना के पास इससे पहले कौन- कौन से चुनाव चिन्ह थे...इन तमाम सवालों का जवाब आगे हम इस रिपोर्ट में देंगे लेकिन इससे पहले जान लीजिए कि पार्टियों को कैसे मिलता है चुनाव चिन्ह?