Bahraich Hadsa : घटना रविवार सुबह चार बजे की है। बिजली की एचटी लाइन की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है...
#Bahraichaccident #6peopledied #barawafatprocession
Bahraich Hadsa : बिजली लाइन की चपेट में आए बारावफात का जुलूस निकाल रहे लोग, छह लोगों की मौत, दो घायल