पहले से ही खराब बल्लेबाजी से जूझ रही वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम का हाल बिलकुल वैसा हो गया है कि आसमान से गिरे तो खजूर में अटके. एक तो बल्लेबाजों की कमी और ऊपर से अब सलामी बल्लेबाज पर 4 साल का बैन लगना वेस्टइंडीज की परेशानी बढ़ा सकता है. दरअसल टीम के ओपनर जॉन कैंपबेल (John Campbell) पर चार साल का प्रतिबंध (BAN) लगाया गया है. ये बैन उनपर एंटी डोपिंग रूल के तहत लगाया गया है.
#johncampbellban #johncampbell #westindies #antidoping #doping #nnsports