टोंक से डिग्गी कल्याण के लिए रवाना हुई पदयात्रा
2022-10-08
15
श्रीकल्याण पदयात्रा संघ द्वारा 44वीं पदयात्रा टोंक से डिग्गी के लिए शनिवार को सुबह भूतेश्वर महादेव मन्दिर सवाईमाधोपुर चौराहा से रवाना हुई। पदयात्री शरद पुर्णिमा पर डिग्गी पहुंच कर कल्याणजी महाराज को ध्वज व धवल पौशाक चढ़ाएंगे।