Maharashtra: Nashik में दर्दनाक हादसा, 11 की हुई मौत I Eknath Shinde I ST Bus

2022-10-08 62

नासिक-औरंगाबाद रूट पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. लंबी दूरी की एक निजी बस में भीषण आग (Bus Catches Fire) लग गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. कई लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. इस पूरी घटना पर एबीपी न्यूज ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) से बात की. सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया कि वे लगातार जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और कॉर्पोरेशन के कमीश्नर से संपर्क बनाए हुए हैं.

#Nashik #Maharashtra #Bus #EknathShinde #Fire #NasikPolice #HWNews

Videos similaires