बर्बाद किसानों ने सरकार से मुआजने की लगाई गुहार

2022-10-08 1,921

कोटा. पिछले 6 माह से जी तोड़ मेहनत के बाद किसान की थाली में निवाला आया लेकिन उस निवाले को भी कुदरत ने छीन लिया। कोटा सम्भाग में पिछले तीन दिनों से बेमौसम बारिश से लाखों किसानों की ख्रेत में पड़ी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। कोटा, बूंदी, झालावाड़ व बारां जिले में भारी बारिश से ख