'सर तन से जुदा' नारा पाकिस्तान का: ईद मिलादुन्नबी के पैगाम पर बोले मौलाना शहाबुद्​दीन

2022-10-08 15

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर दरगाह आला हजरत से जुड़े मौलाना शहाबुद्​दीन रज़वी ने वीडियो संदेश जारी कर मुबारकबाद दी है, जिसमें कहा गया है कि 'गुस्ताखे नबी की एक सजा, सर तन से जुदा' का नारा नौजवान न लगाएं, ये नारा पाकिस्तान से प्रमोट किया गया है, इसकी जगह 'प्यारे नबी की एक ही शान, बच्चा बच्चा है कुर्बान' नारा लगाएं।

Videos similaires