Zaheer Khan Birthday: फिल्मी तरीके से रचाई थी शादी, दिलचस्प हैं जहीर खान की कहानी

2022-10-07 4

टीम के पूर्व स्टार पेसर Zaheer Khan क्रिकेट फील्ड से इतर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं. उनकी निजी जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं रही है. आपको बता दें कि स्टार पेसर जहीर खान ने फिल्म अभिनेत्री सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) से शादी की थी. उनकी शादी की कहानी किसी ड्रामेटिक फिल्म जैसी ही थी. दोनों का धर्म अगल होने के चलते परिवार को मनाने में लंबा वक्त बीत गया लेकिन वो कहते हैं ना कि अगर प्यार सच्चा हो तो सब ठीक हो ही जाता है.
#zaheerkhan #sagarikaghatge #nnsports #chakdeindia